महिला दिवस पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
गोला गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरुवा के कुशलदेईया गांव में स्थित पीएच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार उमर वैश्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने महिला क्रांतिकारी के वेश में देवी मां सीता दुर्गा माता सरस्वती मां और कई राजनेताओं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरोजिनी नायडू जैसे किरदार को मंच पर अपनी कला को प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। स्कूल के प्रबंधक उमर वैश्य ने महिला दिवस पर महिलाओं के जीवन और उनके समर्पण पर विस्तार से बताया और महिला शिक्षकों का विशेष आभार व्यक्त किया। उप प्रबंधिका संगीता गुप्ता ने महिलाओं का समाज में विशेष महत्व को समझाया और उनके उचित सम्मान के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में काजल, कविता, सीता त्रिपाठी और आराध्या पांडेय ने अपने भाषण में भारतीय इतिहास के विभिन्न महिलाओं के जीवन पर प्रकाश डाला और उनसे मिली सीख का वर्णन किया। रानी लक्ष्मी बाई के रूप में आरोही किरण बेदी के रूप में अरुणा मदर टेरेसा के रूप में आयत शेख को विशेष सराहा गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों द्वारा विभिन्न रूपों को दिखाया गया बच्चों को इनके अच्छे कल के प्रदर्शन को देखते हुए प्रबंधक उमर वैश्य ने सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी ने सभी बच्चों को उनके मंचन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। अवसर पर अनामिका राधिका सिंह नेहा रुचि निशा सीमा जैनब अंजू गुप्ता प्रिया सविता सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व महिला अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।