Prakash veg

Latest news uttar pradesh

एमसीए पब्लिक स्कूल गोला में मनाया गया ब्लू दिवस

1 min read

गोला गोरखपुर। उपनगर गोला के सुअरज स्थित एमसीए पब्लिक स्कूल में शनिवार के दिन बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम के साथ नीला दिवस मनाया गया।जिसमें विद्यालय परिवार ने नन्हे-मुन्हे बच्चों एवं बड़े बच्चों के सम्मुख प्रकृति प्रेम एवं विभिन्न रंगों की गुणवत्ता एवं महत्ता से अवगत करा ब्लू रंग को व्यापक तौर पर परिभाषित एवं परिलक्षित कर इसकी महत्ता का वर्णन किया और कहा कि नीले रंग की नीलिमा अनंत व्योमाकाश के अनंत उचाईयों से लेकर सागर की अतल गहराइयों पर जब इसकी निलाभा पड़ती है तो दृश्य विहंगम एवं रमणीक बन जाता है तथा सम्पूर्ण संसार प्राणवान एवं ऊर्जावान हो जाता है।
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य एसके मिश्रा,राजन,राहुल,बिरेन्द्र,खुशबू,पूजा तिवारी,अंकिता यादव,खुशबू चंद,सोनल दूबे, नीलू तिवारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/