Prakash veg

Latest news uttar pradesh

ईद,होली व महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हुई पीस कमेटी की बैठक

1 min read

बेलघाट ,गोरखपुर

बेलघाट थाना परिसर में आगामी ईद-उल-फितर, होली और महाशिवरात्रि जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक शनिवार की शाम 4 बजे शुरू हुई, जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सीओ उदय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष विकासनाथ द्वारा किया गया। बैठक में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने त्योहारों को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने पर जोर दिया और समाज में सकारात्मक माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई, बिजली आपूर्ति, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से बाजारों और धार्मिक स्थलों के पास सुरक्षा बढ़ाने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अफवाहों से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की गई।

 

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का आग्रह किया गया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने त्योहारों के दौरान व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग रखी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के समय किसी भी असुविधा को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में मौजूद सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहारों को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बेलघाट थाने के थाना अध्यक्ष विकास नाथ ने नागरिकों से त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने, अफवाहों से बचने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। सभी समुदायों ने मिलजुल कर त्योहार मनाने का संकल्प लिया और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का वादा किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/