मानव शिक्षा सेवा संस्थान पर धन दोगुना करने का झांसा देकर,भुगतान नहीं करने का आरोप
1 min readहप्ते दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा , पीड़ित काट रहा थाने की चक्कर
गोला गोरखपुर। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी रमेश कुमार ने थाना क्षेत्र के खड़ेसरी गांव में स्थित मानव शिक्षा सेवा संस्थान पर बैंकिंग के नाम पर जमा किए गए धनराशि को दुगनी धन का झांसा देकर,भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित रमेश कुमार बीते एक हफ्ते पूर्व सोमवार को बड़हलगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए गए तहरीर में लिखा है कि मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता अपने संस्थान के माध्यम से लोगों का धन जमा कर उसे 5 या 6 वर्ष में दुगना धन राशि देने का वादा करते हैं. जिस झांसा में आकर उनके इस संस्था में एफ डी के तौर पर 12000 स्वयं व अपनी पत्नी इस्रावती देवी के नाम से 64 हजार डिपॉजिट किया. संस्था में जुड़े कुछ ठग महिलाओं ने बातों ही बातों में इसका खुलासा किया. जिस संभावना को लेकर संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता से अपना पैसा वापस करने की बात कही,तो प्रबंधक द्वारा 6 वर्ष इंतजार करने को कहा गया इसके बाद रमेश कुमार ने बताया कि मुझे पैसे की सख्त जरूरत है इसके बाद प्रबंधक द्वारा धनराशि का 30% काट कर वापस करने की बात कही गई. निवेदक रमेश कुमार को अपने साथ ठगी व छल होने की आपबीती को लेकर थक हारकर बड़हलगंज थाने में तहरीर देकर आरोपि की गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई की मांग की.जिसे हफ्ते दिन बीत जाने के बाद भी बड़हलगंज पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया.
*5 से 6 वर्षों में जमा धन को दुगना करने का झांसा*
पीड़ित रमेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मानव शिक्षा सेवा संस्थान शासन प्रशासन की आड़ में अपने संस्था के नाम से फर्जी तरीके से 5 या 6 वर्षों में जमा धन को दुगना करने की झांसा देकर प्रतिदिन लाखों रुपए की फंडिंग करते हैं.हजारों महिलाओं को जोड़कर गोरखपुर संत कबीर नगर देवरिया और बिहार तक अपने पांव फैला चुके हैं. लाखों महिलाओं दुगना धन की झांसा में आकर प्रतिदिन अपने मेहनत की कमाई को जमा करते हैं.किसी दिन लाखों महिलाएं भी ठगी के शिकार होंगी.
बड़हलगंज थाने में पुलिस को तहरीर देने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बावजूद इसके आरोपी व चमचे तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। तहरीर वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
*शासन प्रशासन की आड़ में चल रहा बैंकिंग फंड का कारोबार*
बड़हलगंज थाना क्षेत्र में स्थित मानव शिक्षा सेवा संस्थान के नाम पर बैंकिंग फंडिंग का कारोबार शासन प्रशासन की आड़ में तेजी से चल रहा.पीड़ित कोई भी हो मानव शिक्षा सेवा संस्थान के आगे शासन प्रशासन भी अपनी कार्रवाई करने में विवश है.
सूत्रों की मानो तो ऐसी कई तरह के घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं जिसकी कोई सज्ञान अभी तक नहीं लिया गया. पीड़ित की मानो तो स्थानीय प्रशासन इस मामले को अनदेखी कर रही है.
*क्या कहते है एसपी साउथ*
इस संदर्भ में एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार से पूछताछ में बताया कि मामले की जानकारी है.जिस मामले मे जाँच चल रही है। जांच उपरांत करवाई की जाएगी