युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को किया नमन
1 min read
गोला गोरखपुर।गोला ब्लॉक के निषाद नगर, मठिया झंडा चौक पर पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर स्थानीय युवाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव के नवयुवकों ने मौन रखते हुए कैंडल मार्च निकाला, जिसमें लगभग अधिक युवाओं ने भाग लिया।कैंडल मार्च का आयोजन गांव के विभिन्न हिस्सों में किया गया।14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस दर्दनाक घटना की याद में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर शहीद अमर रहे’ के नारे लगाए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.इस दौरान अभिमन्यु निषाद पिंटू निषाद भी निषाद सनी सत्यम सुनील नीरज शुभम सत्यम शैलेश प्रदीप राजन राजकुमार धर्मेंद्र प्रेम समेत लोग शामिल रहे।