दिल्ली मिल्कीपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत
1 min read
गोरखपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न ,मोदी की गारंटी को जीत बताया
गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत का जश्न मनाया। शनिवार को चुनाव परिणामों में बढ़त मिलते ही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के झूठे वादों को नकार दिया है। मिल्कीपुर में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या की जनता ने साबित कर दिया है कि वह भगवान राम के साथ है।
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली के विकास में अब डबल इंजन की सरकार काम करेगी। कार्यक्रम में देवेश निषाद, अनिल भट्ट, मार्कण्डेय उमर, उदयशंकर गुप्ता, नवनीत राय समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस जीत को जनता द्वारा भाजपा की नीतियों का समर्थन बताया।