किसानों की फसलों पर छुट्टा पशुओं और नील गाय की कहर
1 min read
सहजनवां ,गोरखपुर । हरपुर बुदहट क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है, छुट्टा पशुओं और नीलगाय के हमलो से फसलें तबाह हो रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि अब ये जानवर दिन के उजालों में भी खेतों में घुसकर फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि अपने फसलों को 24 घंटे निगरानी के बावजूद वे अपनी फसलों को छुट्टा पशुओ और नील गायों से नहीं बचा पा रहे हैं। वहीं कुछ किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए बाड़बंदी की है, लेकिन जानवर उसे भी तोड़कर घुस जाते हैं।
इससे उनके न केवल कड़ी मेहनत बर्बाद हो रही है ,बल्कि भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
वहीं कुछ किसानों ने कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं होगा तो हम भारी से भारी जनसंख्या में उपस्थित होकर के धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं रघुनाथपुर, परमेश्वरपुर ,भदेश्वरी प्राणपुर, चेचुआपार, बिशनपुरा, बैजलपुर आदि गांव के किसानों में छुट्टा पशु और नीलगाय को लेकर काफी रोष व्याप्त है।
। हरपुर बुदहट क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है, छुट्टा पशुओं और नीलगाय के हमलो से फसलें तबाह हो रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि अब ये जानवर दिन के उजालों में भी खेतों में घुसकर फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि अपने फसलों को 24 घंटे निगरानी के बावजूद वे अपनी फसलों को छुट्टा पशुओ और नील गायों से नहीं बचा पा रहे हैं। वहीं कुछ किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए बाड़बंदी की है, लेकिन जानवर उसे भी तोड़कर घुस जाते हैं।
इससे उनके न केवल कड़ी मेहनत बर्बाद हो रही है ,बल्कि भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
वहीं कुछ किसानों ने कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं होगा तो हम भारी से भारी जनसंख्या में उपस्थित होकर के धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं रघुनाथपुर, परमेश्वरपुर ,भदेश्वरी प्राणपुर, चेचुआपार, बिशनपुरा, बैजलपुर आदि गांव के किसानों में छुट्टा पशु और नीलगाय को लेकर काफी रोष व्याप्त है।
