‘साहब, मैं बहुत परेशान हूं…’ सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति से किया किनारा, कर दी 1 करोड़ की मांग, थाने पहुंचा मामला
1 min read
Kanpur Husband Wife Dispute: उत्तर प्रदेश के कानपुर से कथित तौर पर पत्नी द्वारा सरकारी नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ देने का मामला सामने आया है। मामला जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने का दरवाजा खटखटाया है और पुलिस से घर छोड़कर जा चुकी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।
साल 2023 में हुई थी बजरंग-लक्षिता की शादी
पुलिस के पास पहुंचे शख्स ने कहा है कि पत्नी के जाने के वो बहुत परेशान है। समाज में उसकी बड़ी बेइज्जती हो रही है। ऐसे में पुलिस पत्नी को वापस घर लाने में उसकी मदद करे। बता दें कि कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी बजरंग का साल 2023 में गाजियाबाद की रहने वाली लक्षिता नाम की युवती से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी।
शादी के बाद कानपुर आई लक्षिता ने अपने पति बजरंग से सरकारी टीचर बनने का अपना सपना बताया। पत्नी के सपने को अपना सपना समझ कर बजरंग उसे साकार करने में लग गया। पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उसने जी तोड़ मेहनत की और पत्नी को कॉलेज से लेकर नौकरी की तैयारी के लिए महंगी कोचिंग तक में पढ़ने को भेजा।
नाराज लक्षिता अपने मायके चली गई
पति की मदद और अपनी लगन के कारण लक्षिता जल्द ही अपना सपना साकार करने में सफल रही। उसकी बतौर सरकारी टीचर नौकरी लग गई। हालांकि, टीचर बनने के बाद वो बजरंग से कटी-कटी रहने लगी। ऐसे में परेशान होकर बजरंग ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा। इस कारण दोनों में बहस हुई और नाराज लक्षिता अपने मायके चली गई।
बजरंग का आरोप है कि मायके जाने के बाद लक्षिता ने उससे फोन करके साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की। उसने कहा, “तुम्हारी कोई हैसियत नहीं है। मैं ऐसे तो साथ नहीं रह सकती। मुझे एक करोड़ रुपये दो तो मैं पहले की तरह तुम्हारे साथ रहने लगूंगी।” ये सुनकर बजरंग सन्न रह गया। उसका दिल टूट गया।
मामले में पुलिस ने क्या कुछ कहा?
इस संबंध में बजरंग ने अपने सास-सुसर (लक्षिता के मां-बाप) से भी बात की। कोई समाधान नहीं निकलने पर उसने कानून की मदद लेने का फैसला किया। इस संबंध में डीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों के बीच विवाद और लड़ाई की वजह पता की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लक्षिता और उसके घर वालों को कानपुर बुलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद ही सही बात का पता चलेगा।