फर्रुखाबाद में दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया, 2 छात्रों समेत 20 लोगों पर कर चुका था अटैक
1 min readयूपी के फर्रुखाबाद में 20 लोगों को जख्मी करने वाला तेंदुआ आखिरकार पकड़ा गया। कानपुर के चिड़ियाघर से गई टीम ने ट्रेंकुलाइज करके दबोच लिया। सोमवार सुबह तेंदुआ को ग्रामीणों ने जसमई गांव के खेतों में देखा था। इसके बाद 8.40 बजे स्कूल जा रहे 2 छात्रों पर हमला कर दिया। इसके अलावा अन्य लोगों पर भी तेंदुए ने छपट्टा मारा। जिससे ग्रामीणों में दहशत मच गई थी।
सोमवार सुबह जसमई गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं, स्कूल जा रहे 2 छात्रों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तेंदुए ने उन पर भी अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद तेंदुआ फिर से ग्रामीणों पर टूट पड़ा। किसी तरह भागकर लोगों ने जान बचाई। वन विभाग की टीम, पुलिस बल और एसडीएम में भी पहुंचे। कानपुर चिड़ियाघर से पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करके दबोच लिया।