Prakash veg

Latest news uttar pradesh

बातचीत के बीच बरसा दीं गोलियां, करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की पूरी कहानी; एक हमलावर भी ढेर, वीडियो

1 min read

राजस्थान के जयपुर में राजपूत करनी सेना के अध्यक्षण सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना में एक हमलावर भी मारा गया है। गोगामेड़ी, उनके एक सुरक्षाकर्मी और हमलावर समेत 4 लोगों को गोली लगी, जिनमें दो की मौत हो गई। सुखदेव गोगामेड़ी का सुरक्षाकर्मी आईसीयू में भर्ती है। वारदात को सुखदेव के श्यामनगर स्थित आवास में अंजाम दिया गया। घटना का सीसीवीटी फुटेज भी सामने आ गया है।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वारदात को अंजाम दिया गया और हमलावर फरार हो गए। उन्होंने कहा, ‘तीन लोग यहां आए थे। उन्होंने सुखदेव के स्टाफ से कहा कि वह गोगामेड़ी जी से मिलना चाहते हैं। उनके सिक्यॉरिटी ने उनसे (सुखदेव) से पूछा। उन्होंने अनुमति दी तो तीनों अंदर गए। वहां करीब 10 मिनट तक उनसे बातचीत की। इसके बाद फायरिंग की जिसमें सुखदेव जी की मौत हो गई। पास में खड़े सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी। वह आईसीयू में भर्ती है।’

क्रॉसफायरिंग में हमलावर नवीन भी मारा गया
क्रॉसफायरिंग में तीन हमलावरों में से एक की मौत हो गई। जिसकी मौत हुई है उसका नाम है नवीन सिंह शेखावत। वह मूलरूप से शापुरा का रहने वाला था और जयपुर में कपड़े की दुकान चला रहा था। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है। हमलावरों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा और घटना के पीछे जो लोग हैं उनतक पहुंचा जाएगा।स्कॉर्पियो से आए और स्कूटी से भागे
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे। लेकिन गाड़ी चलाने वाले नवीन की की मौत हो चुकी थी। इसलिए वे गाड़ी से नहीं भाग पाए। हमलावर एक स्कूटी छीनकर उससे फरार हो गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/