Prakash veg

Latest news uttar pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के दो आचार्य करेंगे वेद पाठ

1 min read

मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि के प्रयासों से श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर, श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ व गाजियाबाद का गर्व पूरे विश्व में बढेगा
गाजियाबादः
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के दो आचार्य भी शामिल रहेंगे। इससे सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव व श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के साथ गाजियाबाद का भी पूरे विश्व में गर्व बढेगा। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के दो आचार्य भी शामिल रहेंगे। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य तयोराज उपाध्याय व आचार्य नित्यानंद शामिल रहेंगे। दोनों आचार्य 8 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे और 24 जनवरी तक वेद पाठ करेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूनाइटिड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के प्रयासों से ही 22 जनवरी का दिन श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ, सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव व उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का दिन होगा। दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान श्री महंत नारायण गिरी की अध्यक्षता में सुचारू रूप से चल रहा है। विद्यालय के छात्र देश के कई वेद पाठशालाओं में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और कई छात्र प्रतिष्ठित मंदिरों में पुजारी के रूप में कार्यरत हैं। उनमें ऋषभ शर्मा कार सेवा पूरक अयोध्या में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं और यहां से अध्ययन रत कई छात्र विश्व के कई देशों में भारतीय संस्कृति का परचम फहरा रहे हैं और यह सब दूधेश्वर भगवान की कृपा व श्रीमहंत नारायण गिरि के अथक प्रयासों व आशीर्वाद से ही हो रहा है। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि आचार्य तयोराज उपाध्याय व आचार्य नित्यानंद को भारत सरकार व श्री राम जन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट द्वारा दोनों आचार्यो को निमंत्रण भेजा जा चुका है और दोनों आचार्यो ने अयोध्या में जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/