यूपी के युवाओं को दस हजार वाला सैमसंग का स्मार्ट फोन देगी योगी सरकार, इन लोगों को अगले महीने से बंटेगा
1 min readयोगी सरकार अगले महीने से 25 लाख युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटने जा रही है। युवाओं को सैमसंग का दस हजार रुपए की कीमत वाला फोन वितरित किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
योगी सरकार अगले महीने से 25 लाख युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटने जा रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार ने चार कंपनियों को आपूर्ति किए जाने वाले स्मार्टफोन की संख्या तय कर दी गई है और इसके लिए 371.90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी जारी कर दी है। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। पहले चरण में 25 लाख स्मार्टफोन का 15 प्रतिशत वितरण होना है। इस हिसाब से 3 लाख 75 हजार स्मार्टफोन का वितरण होगा।
सरकार ने कंपनी से 9972 रुपये प्रति दर से स्मार्टफोन खरीदे हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग व लावा कंपनियों के हैं। इसके लिए विजन डिस्ट्रब्यूशन 784314, सेलकॉन इम्पेक्स 686275, एनएफ इंफ्राटेक 588235 व इंस्टेंट प्रिक्योरमेंट 441176 कंपनियों को स्मार्टफोन बांटने हैं। आदेश में कहा गया है कि आपूर्ति, टेस्टिंग, वारंटी व अन्य शर्तों का पालन आपूर्तिकर्ता फर्मों को करना है।
यूपी में अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं को 15 लाख टैबलेट भी बांटेंगी। ये टैबलेट स्मार्ट फोन के अलावा दिए जाएंगे। सरकार युवाओं को 25 लाख स्मार्ट फोन सितंबर के दूसरे सप्ताह से बांटना शुरू कर देगी।
स्मार्ट फोन के साथ ही 15 लाख युवाओं को टैबलेट भी बांटा जाना है। मोबाइल फोन वितरण को लेकर पिछले महीने कैबिनेट की बैठक में फैसला हुआ था। सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसे एक बड़े अभियान के तौर पर लिया जाएगा।
अलग-अलग जिलों में विशेष आयोजन कर छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। उसमें स्थानीय विधायक, मंत्री व डीएम की देखरेख में इनका वितरण होगा। कुछ ऐसा ही अभियान विधानसभा चुनाव से पूर्व 2022 में 17 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट बांटने के लिए जिलों-जिलों में चलाया गया था।
टैबलेट और फोन की क्षमता होगी ज्यादा
योगी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 17 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट निशुल्क बांट चुकी है। यह योजना पांच साल तक चलनी है। स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता इस बार 4000 एमएएच के बजाए 5000 एमएएच होगी जबकि टैबलेट की क्षमता 2 जीबी के बजाए तीन जीबी की रैम वाली होगी। योगी सरकार का लक्ष्य पांच साल में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की है।