स्कूल में बच्चे की पिटाई के मामले को अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम को भेजा नोटिस
1 min readमुजफ्फरनगर में शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को कक्षा के अन्य बच्चों से तमाचे लगवाने के मामले का राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान ले लिया है।।आयोग ने DM को इस मामले में नोटिस भेज कर पूरा ब्यौरा तलब किया है
मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को कक्षा के अन्य बच्चों से तमाचे लगवाने के मामले का राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को इस मामले में नोटिस भेज कर पूरा ब्यौरा तलब किया है।
जिलाधिकारी को पूरी रिपोर्ट के साथ छह सितम्बर को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी और आरोपी का तृप्ता त्यागी को भी व्यक्तिगत तौर पर तलब किया गया है। आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी की ओर से मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि वहां के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका द्वारा एक मुस्लिम बच्चे का उत्पीड़न करने की विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए।
आयोग ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी से पूछा है कि इस मामले में उनके स्तर से आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? किन-किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नेहा पब्लिक स्कूल को किस कक्षा तक की मान्यता मिली हुई है, स्कूल में किस कक्षा तक शिक्षण कार्य हो रहा है? क्या मान्यता संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृत है? आयोग ने जांच रिपोर्ट में पीड़ित छात्र के माता-पिता, स्कूल के प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ के बयान भी मांगे हैं।