मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें कार्यकर्ता:- दुर्गेश त्रिपाठी
1 min read
गोरखपुर आज राष्ट्र वंदन समिति द्वारा प्रति माह की 25 तारीख को होने वाली आरती के क्रम में वैष्णवी लान पर भारत माता की आरती की गई।
आरती से पूर्व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं अपना जलपान से पूर्व मतदान करने के लिए शपथ लिया।
समिति के अध्यक्ष विजय खेमका और महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र की यही जानू पहचान है आज हम सब को यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम अपना मतदान अपने जलपान से पूर्व कर आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही जो बुजुर्ग और असहाय जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं उनकी सहायता कर उनका भी मतदान कराने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षा विनीता पांडेय संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव महामंत्री रीता शर्मा नवीनचंद्र पांडेय देवीलाल गुप्ता अमित पांडेय मनोज गौड़ अनुराग खेमका सुनीता शर्मा उपासना रश्मि विश्वकर्मा रूपरानीधीरज ओझा दीपक मौर्य हर्षदीप संजय श्रीवास्तव रामानन्द आदि उपस्थित रहे।