यूक्रेन प्रेसिडेंट पैलेस के बाहर नाचे थे राम चरण-एनटीआर, परमिशन मिलने की वजह है रोचक
1 min read
नाटू नाटू गाने में रामचरण और जूनियर एनटीआर जहां डांस कर रहे हैं वो वहां के प्रेसिडेंट पैलेस की रियल लोकेशन है। गाने का यूक्रेन से खास और इमोशनल कनेक्शन है।
आरआरआर फिल्म का गाना नाटू नाटू अब भारत के लोगों के लिए इमोशन बन चुका है। गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर मिला है। इस गाने से जुड़े कई इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स पहले भी सुर्खियां बन चुके हैं। जैसे गाने का यूक्रेन से खास कनेक्शन है। आरआरआर के कुछ सीन्स और नाटू नाटू गाना यूक्रेन में शूट हुआ था। रूस के यूक्रेन पर हमले के पहले RRR की टीम वहां शूट करने पहुंची थी। जब वहां वॉर हुआ तो पूरी टीम काफी इमोशनल थी। यूक्रेन में राम चरण का सिक्योरिटी गार्ड रहा रस्टी युद्ध में था और वह उनको वहां के वीडियोज भेजता था। राम चरण ने उसकी मदद भी की थी। राम चरण ने युद्ध से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई थीं जो टीवी पर नहीं दिखाई दीं। वहीं गाने को प्रेसिडेंट पैलेस के बाहर शूट करने की इजाजत मिलने की वजह भी रोचक है।
प्रेसिडेंट पैलेस की रियल लोकेशन पर है शूटिंग
ऑस्कर्स के मंच पर आज नाटू-नाटू की गूंज रही। इस गाने की धुन पूरे भारत के कानों में गूंज रही है। एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने ग्लोबल लेवल पर तारीफें बटोरीं। इसके साथ गाने नाटू नाटू ने अवॉर्ड्स के ढेर लगा दिए। यह गाना पहले दिल्ली में शूट किया जाना था। वजह यह थी कि मेकर्स 1920 का लुक चाहते थे। हालांकि कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद यह गाना यूक्रेन में शूट किया गया।
जेलेंस्की का ऐक्टिंग कनेक्शन
राजामौली ने बताया था कि गाना यूक्रेन प्रेसिडेंट पैलेस की रियल लोकेशन पर शूट हुआ है। उन्हें इसलिए परमिशन मिल गई क्योंकि प्रेसिडेंट Zelensky खुद ऐक्टर थे। राजामौली ने बताया था, हमने नाटू नाटू गाना यूक्रेन में शूट किया था। यह रियल लोकेशन है। दरअसल यह यूक्रेन प्रेसिडेंट पैलेस है। पैलेस के पीछे ही पार्लियामेंट है। खुशकिस्मती से उन लोगों ने हमें परमिशन दे दी क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति खुद ऐक्टर रह चुके हैं। मजेदार बात है कि उन्होंने एक टीवी सीरीज में प्रेसिडेंट का ही रोल किया था इसके बाद राष्ट्रपति बने।
रामचरण ने बताया था युद्ध का भयानक मंजर
जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा था उस वक्त राम चरण ने वहां से जुड़ी कुछ डरावनी बातें बताई थीं। कीव में रामचरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी रस्टी पर थी। रामचरण ने बताया था, वह मुझे ग्राउंड लेवल के जो वीडियो भेजता है वो किसी टीवी कवरेज में नहीं दिखाए गए। वे बहुत भयानक हैं। उन्होंने बताया था कि जमी हुई लाशें देखी थीं जो बर्फ नहीं बल्कि जलने की वजह से फ्रीज हो गई थीं।
गार्ड का वीडियो था वायरल
रस्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। उसने बताया था कि रामचरण शूटिंग के लिए आए थे। युद्ध होने पर उन्होंने फोन किया और राजामौली ने भी कहा था कि उन लोगों को अहसास नहीं था कि युद्ध की नौबत आ जाएगी।