तो तिहाड़ में मनेगी सिसोदिया की होली? CBI ने नहीं मांगा रिमांड तो जेल जा सकते हैं AAP नेता
1 min read
New Delhi, Feb 27 (ANI): CBI brings Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia to Rouse Avenue Court, in New Delhi on Monday. He was arrested on Sunday by CBI in an Excise Policy case. (ANI Photo)
शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को अगली सुनवाई होगी। तब तक सिसोदिया को या तो सीबीआई रिमांड में रहना पड़ सकता है या फिर उन्हें तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।

शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए 51 वर्षीय मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 28 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद 4 मार्च को एक बार कोर्ट ने कस्टडी को दो दिन के लिए बढ़ा दिया था। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किए। शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया गया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई।