Prakash veg

Latest news uttar pradesh

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट, जानें क्या है टिकट की कीमत?

1 min read

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के बाद दोनों टीमें अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह सीरीज का तीसरा मैच होगा, जो 24 फरवरी से शुरू होना है। इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता एक लाख 10 हजार है जो दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम से सर्वाधिक है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है और इसकी कीमत 300 से 1000 रुपये के बीच रखी गई है।

 

गुजरात क्रिकेट संघ ने बताया कि मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसका मतलब साफ है कि तीसरे और चौथे टेस्ट में 50 हजार से ज्यादा फैन्स मैदान पर भारत को चीयर करते दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के नजरिए से बेहतर होगा, क्योंकि टीम को इससे टेस्ट और सीरीज जीतने में मदद मिलेगी। मैच को लेकर जीसीए अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की उम्मीद है।

 

भारत में यह कुल दूसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा, जबकि ओवरऑल तीसरा होगा। भारत ने एक पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में भी खेला है, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट सीरीज के बाद इस मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। जीसीए उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 के बाद सीरीज की मेजबानी करना जीसीए के लिए सम्मान की बात है और खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिए सभी सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/