Prakash veg

Latest news uttar pradesh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं; इटावा स्टेशन पर एनाउंसमेंट से मचा हड़कंप

1 min read

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं ! इटावा रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट स्पीकर से मैनपुरी संसदीय सीट की सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के प्रचार वाला उद्घोष सुनाई दिया तो यात्री भी सकते में आ गए। दरअसल, मामला शनिवार रात 11 बजे का है, जब अचानक मैनपुरी सीट से डिंपल यादव को जिताने और जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए। काउंटर पर तैनात रेलवे कर्मी ने अराजक तत्वों का जबरन कक्ष में घुसने और पार्किंग स्टैंड के कर्मी ने डिपल यादव के प्रचार के एनाउंसमेंट की पुष्टि की है। हालांकि रेलवे अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं; इटावा स्टेशन  पर एनाउंसमेंट से मचा हड़कंप - Indian Railway Passengers surprised after  Dimple Yadav Zindabad ...

स्टेशन पर रात 11 बजे हुआ एनाउंसमेंट

इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर से शनिवार रात करीब 11 बजे पर प्रसारित संदेश में मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार का एनाउंसमेंट हुआ। पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि जहां से अनाउंसमेंट होता है और ट्रेनों के आने की जानकारी सुनाई देती है, वहां से डिंपल भाभी को जिताएं और डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे।

Akhilesh Yadav on Twitter: "https://t.co/sdw8kyHFF7" / Twitter

15 से 20 बार सुनाई दी नारेबाजी

ऐसा एनाउंसमेंट सुनकर हैरान रह गया और फिर मैंने पूछताछ काउंटर पर जाकर देखा तो वहां खड़े कई यात्री भी एनाउंसमेंट सुनकर अचंभित थे। रेलवे इंक्वायरी कर्मचारी ने माफी भी मांगी और मामला शांत कराने की कोशिश की। भगवा रंग के कपड़े पहने एक बुजुर्ग यात्री ने आक्रोश जताते हुए एनाउंसमेंट पर आपत्ति भी जताई। यह नारेबाजी लगभग 15 से 20 बार रेलवे एनाउंसमेंट से सुनाई दी

शरीर पर I Love u Dimple Bhabhi लिखकर 700Km दूर से मैनपुरी पहुंचा शख्स,  साइकिल से तय किया पूरा सफर | 🗳️ LatestLY हिन्दी

लोगों ने रेलवे पुलिस थाने में भी की शिकायत

बताया गया है कि रेलवे यूनियन के कुछ कर्मी प्रयागराज जा रहे थे, जिसमें से कुछ रेलवे इंक्वायरी कक्ष के भीतर घुस गए और ऐसा संदेश प्रसारित कर दिया। डिंपल यादव जिंदाबाद और मत देने का संदेश प्रसारित होने के बाद कुछ लोगों ने राजकीय रेलवे पुलिस थाने जाकर भी शिकायत की है। पुलिस के आने से पहले ही सभी लोग चले गए I पूछताछ कार्यालय के कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ अराजक तत्व कक्ष में घुस आए थे, जिन्होंने हरकत की है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है I

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/