नीतीश-सुशील मोदी को कंट्रोल करने के लिए शाहनवाज़ को भेजा बिहार?
1 min readक्या बीजेपी शाहनवाज़ हुसैन के द्वारा एक तीर से दो शिकार करना चाहती है। जी हां, राजनीतिक गलियारों से जो ख़बर आ रही है यदि उस पर विश्वास करें तो बीजेपी आलाकमान नीतीश कुमार और सुशील मोदी को कंट्रोल करने के लिए शाहनवाज़ हुसैन को बिहार भेज रहा है। सूत्रों से ऐसी भी ख़बर मिल रही है कि शाहनवाज़ हुसैन को बिहार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।
नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के कम अनुभव वाले मंत्रियों की सूची लंबी है। इसी खाई को पाटने और नीतीश की महत्वाकांक्षा को ब्रेक लगाने के लिए पार्टी एक बड़े कद के नेता शाहनवाज़ हुसैन को कैबिनेट में शामिल कराना चाहती है।
वहीं, दूसरी तरफ सुशील मोदी को दिल्ली भेजने के बावजूद वे अभी भी बिहार की राजनीति में अन्य नेताओं के अपेक्षा काफी सक्रिय हैं और उनके प्रभाव को कम करने के लिए शाहनवाज़ हुसैन जैसे बड़े कद के नेता की बिहार में ज़रूरत है। बिहार की राजनीति में सुशील मोदी और शाहनवाज़ हुसैन के संबंध कभी बेहतर नहीं रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि नए साल के पहले सप्ताह में शाहनवाज़ हुसैन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी और उसी मुलाकात के दौरान ही उन्हें संकेत दे दिया गया था कि आपको बिहार जाना है। उन्हें आगे का रोड मैप भी समझा दिया गया था।
शाहनवाज़ हुसैन का राजनीतिक वनवास खत्म कर पार्टी ने उन्हें बिहार विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनाया है तो इसके गहरे मायने हैं। एक बात बिल्कुल आईने की तरह साफ है कि शाहनवाज़ सिर्फ विधान पार्षद बनने बिहार नहीं आ रहे हैं।