Prakash veg

Latest news uttar pradesh

रेलवे ने शुरू की कई और नई स्पेशल रेलगाड़ियां

1 min read

 मुम्बई-निज़ामुद्दीन राजधानी स्पेशल प्रतिदिन चलेगी

सुशील बघेल

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सोमवार से श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. और जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल स्पेशल सहित पांच जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है। वहीं मुम्बई-निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी अब सप्ताह में चार दिन के बजाये प्रतिदिन चलेगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, छपरा-गोमती नगर, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. तथा जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

पोरबंदर-मुजफ्फरपुर सप्ताह में 2 दिन

रेलगाड़ी संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 21 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को पोरबंदर से सांय 07.40  बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 06.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या  09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 24 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 03.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, अम्बरी रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जं., मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बागाह, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया तथा महसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

छपरा कचेरी-गोमती नगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या 05114 छपरा कचेरी-गोमती नगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 27 जनवरी से अग्रिम सूचना तक छपरा कचेरी से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.35 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05113 गोमती नगर-छपरा कचेरी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 28 जनवरी से अग्रिम सूचना तक गोमती नगर से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.40 बजे छपरा कचेरी पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी मरहोरा, मसरक, दिगवाह दुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, धूदही, पडरौना, रामकोला (05114 का एक तरफा ठहराव), कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा तथा बाराबंकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी तक जयपुर से प्रात: 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या  09732 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी गांधीनगर जयपुर, गेटोर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या  04727/04728 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से तिलक ब्रिज के स्थान पर दिल्ली जं. से यात्रा प्रारम्भ व समाप्त करेगी। रेलगाड़ी संख्या  04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से श्रीगंगानगर से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या  04728 दिल्ली जं.-श्रीगंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से दिल्ली जं. से सांय 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के ठहराव दिल्ली जं. तक यथावत हैं।

जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या  02195 जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 21 जनवरी से जबलपुर से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या  02196 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 22 जनवरी से हज़रत निज़ामुद्दीन से दोपहर 02.33 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा जं., कोसी कलां, बल्लभगढ़ तथा फ़रीदाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सीएसटी मुम्बई-हज़रत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल प्रतिदिन चलेगी

रेलगाड़ी संख्या  01221/01222 सीएसटी मुम्बई-हज़रत निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई राजधानी स्पेशल सप्ताह में 4 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी। इसकी प्रतिदिन की सेवा 19 जनवरी से सीएसटी मुम्बई से तथा 20 जनवरी से हज़रत निजामुद्दीन से उपलब्ध होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/