Prakash veg

Latest news uttar pradesh

आज का इतिहास यानी 29 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

1 min read

आज का इतिहास – 29 जून को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 29 जून के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २९ जून को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

29 June Ka Itihas (29 June की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1915 – एडमॉन्टन इतिहास में 1915 का उत्तरी सास्काचेचेवन नदी में सबसे खराब बाढ़ आयी थी.
  • 1922 – युगोस्लावियाई कवि वास्को पोपा का जन्म हुआ था.
  • 1916 – ब्रिटिश राजनयिक ने आयरिश राष्ट्रवादी रोजर कैसमेंट को ईस्टर राइजिंग में अपने हिस्से के लिए मौत की सजा सुनाई थी.
  • 1945 – कार्पैथियन रूटेनिया सोवियत संघ द्वारा कब्जा कर लिया गया था.
  • 1950 – कोरियाई युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने कोरिया के समुद्री में नाकाबंदी को अधिकृत किया था.
  • 1974 – इसाबेल पेरोन ने अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
  • 1975 – स्टीव वोजनीक ने ऐप्पल आई कंप्यूटर के अपने पहले प्रोटोटाइप का परीक्षण किया था.
  • 1976 – सेशेल्स यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्र हो गए था.
  • 1976 – पूर्वी बर्लिन में यूरोप के कम्युनिस्ट और श्रमिक दलों का सम्मेलन आयोजित किया गया था.
  • 1987 – विन्सेंट वान गोग की पेंटिंग, ले पोंट डी त्रिनक्वेंटल, लंदन, इंग्लैंड में नीलामी में $ 20.4 मिलियन के लिए खरीदी गई थी.
  • 1995 – सांपोंग डिपार्टमेंट स्टोर दक्षिण कोरिया के सियोल के सेचो जिले में गिर गया, जिसमें 501 की मौत हो गई और 937 घायल हो गए थे.
  • 2002 – दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया के बीच नौसेना के संघर्ष से छह दक्षिण कोरियाई नाविकों की मौत हो गई और उत्तरी कोरियाई पोत का डूब गया था.
  • 2007 – ऐप्पल इंक ने अपना पहला मोबाइल फोन, आईफोन जारी किया था.
  • 2014 – इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट ने सीरिया और उत्तरी इराक में अपनी खलीफा घोषित कर दी थी.
  • 2014 – आईएसआईएस नाम से एक नयी खिलाफत की स्थापना के साथ अबु बक्र अल-बगदादी ने स्वयं को खलीफा नामित किया था.
  • 29 June Famous People Birth (29 June को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

    • 1861 – हिन्दी के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनन्दन खत्री का जन्म हुआ था.
    • 1893 – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का जन्म हुआ था.

    Famous Persons Death on 29 June (29 June को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

    • 1873 – बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि माइकल मधुसूदन दत्त का निधन हुआ था.
    • 1931 – भारतीय साहित्यकार, पत्रकार मेहता लज्जाराम का निधन हुआ था.
    • 1961 – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का निधन हुआ था.
    • 1966 – भारत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ दामोदर धर्मानंद कोसांबी का निधन हुआ था.
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/