शाहिद अफरीदी ने शहबाज शरीफ और इमरान खान को लेकर क्या सफाई दी है?
1 min readपाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने सफाई दी है कि उन्होंने शाहबाज शरीफ को पीएम बनने के बाद क्यों बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह इमरान खान को लेकर क्या सोच रखते हैं।
इमरान खान को लेकर क्या बोले इमरान खान?
इमरान खान को लेकर अफरीदी ने कहा है कि इमरान खान हमेशा क्रिकेट में मेरे आदर्श रहे हैं। इमरान ही वह कारण है कि मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई। मुझे नहीं पता कि मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो कहां होता। हम 1992 के विश्व कप में एक साथ खेले। मैंने हमेशा उनके द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों की प्रशंसा की है।
शाहिद ने कहा है कि मेरा मानना है कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। मेरा यह भी मानना है कि एक सरकार को काम करने के लिए पांच साल मिलने चाहिए। उन्होंने आगे कहा है कि मैंने उन्हें हमेशा एक नेता के रूप में देखा है। मुझे उनकी नीतियों से असहमत होने का अधिकार है। मतभेदों को नफरत में नहीं बदलना चाहिए।
इमरान खान ने की कई गलतियां
अफरीदी ने कहा है कि मैं इमरान खान को लंबे वक्त से जानता हूं। मैंने पहली बार 2013 में इमरान खान को वोट दिया था। इमरान खान ने कई गलतियां कीं, उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए। एक बार जब वह इन चीजों को स्वीकार कर लेंगे तो उनकी पार्टी और बेहतर बनकार उभरेगी। मुझे लगता है कि उन्हें मैदान नहीं छोड़ना था।
शहबाज शरीफ को लेकर क्या बोले अफरीदी?
शाहिद अफरीदी ने कहा है कि मुझे पता था कि शहबाज शरीफ को बधाई दने के लिए मेरी आलोचना की जाएगी। मैंने किसी राजनीतिक कारण से शहबाज शरीफ कि बधाई नहीं दी थी। मेरा मानना है कि जो कोई भी सरकार में आता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वह पूरे दुनिया में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं।
शहबाज शरीफ को बधाई देने पर ट्रोल होने को लेकर अफरीदी ने कहा है कि मैं शुरू से ही शहबाज शरीफ का सम्मान करता हूं। पाकिस्तान में उनके जैसा कोई दूसरा प्रशासक दिखा दें आप। मैंने इजरायली पीएम को नहीं बधाई दी थी। मैंने पाकिस्तान के पीएम को बधाई दी थी। अगर शहबाज शरीफ की जगह कोई और भी पीएम बनता तो मैं उन्हें भी बधाई देता।