दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के काफिले पर हमला, AAP ने BJP पर लगाया आरोप
1 min read
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला होने की खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र जैन ने इस हमले के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को आरोपी बताय है।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के काफिले पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद सत्येंन्द्र जैन ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का के गुंडो ने उन पर हमला किया है। हालांकि इस विषय पर बीजेपी दिल्ली ने इस आरोप का खंडन कर दिया। इस हमले पर आम आदमी पार्टी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के छावला इलाके के निवासियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार की नई शारब नीति का विरोध किया था।
आपको बता दें कि सत्येन्द्र जैन पर हमला होने के बाद आप बीजेपी पर आक्रामक हो गई है। आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा कि बीजेपी गुंडो को तैनात की है, क्यों कि उसे एहसास हुआ कि वह आगामी नगर निकाय चुनाव हारने जा रही है। सोसल मीडिया पर पार्टी ने कथित हमले का एक वीडियो फूटेज भी शेयर किया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के काफिले हमले होने की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि जब मंत्री नजफगढ़ से गुजर रहे थे, तब कुछ लोग उनके वाहन को रोकर वाहन के बोनट पर चढ़कर उनका विरोध किया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये भाजपा गुंडो की पार्टी है। जब वे हार रहे होते हैं तो वे अपना रूप दिखाते हैं। दिल्ली के लोग उन्हें उनकी जगह दिखाएंगे।
मंत्री सत्येन्द्र जैन पर हुए हमले का आरोप बीजेपी पर लगाए जाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ कोई गुंडागर्दी नहीं हुई, चावला क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने केवल केजरीवाल सरकार की नयी शराब नीति का विरोध किया था। यह वास्तव में दुकद है कि एक आंदोलनकारी, आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी लोगों के विरोध को बर्दस्त करने में सक्षम नहीं है।
बता दें कि एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब स्वस्थ्य मंत्री नजफगढ़ से गुजर रहे थे तभी कुछ लोग उनके वाहन को रोकर उनके वाहन के बोनट पर चढ़ गए और उनका विरोध करने लगे। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और मंत्री को जाने के लिए रास्ता भी साफ कराया। पुलिस ने बताया कि अभी तक मंत्री के ओर से उस मामले को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं लिखाई गई है।