हिमाचल की घाटी में फंसा हिम तेंदुआ, ITBP के वीरों ने दिखाई हिम्मत
1 min readप्रकृति ने अपनी गोद में कई खजाने छिपाकर रखे हैं, प्रकृति के कुछ खजाने इंसान की नज़रों से छिपकर रहते हैं और कभी-कभी ही इंसान को नज़र आते है । ऐसा ही एक नज़ारा हिमाचल के 12500 फीट के बर्फीले पहाड़ में हिम तेंदुआ घूमते हुए नज़र आया है । जिसे ITBP के एक वीर ने अपने इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है ।
घाटी में मौजूद हिम तेंदुआ
12500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद हिम तेंदुआ चट्टानी इलाके में रेंगता हुआ दिखाई दिया है । उसे एक आईटीबीपी के वीर ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है । कई बार ये तेंदुए जंगल या पहाड़ी इलाके में बुरी तरह फंस जाते हैं । जानवरों की मदद के लिए आईटीबीपी या वन विभाग के अधिकारी मौजूद होते हैं ।
पहाड़ों का बादशाह हिम तेंदुआ
हिम तेंदुआ को पहाड़ों का बादशाह कहा जाता है और ये बर्फीली जगह में ही रहता है । इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) के मुताबिक, हिमालय सहित मध्य एशिया की पर्वत श्रेणियों में पाए जाने वाले हिम तेंदुओं की संख्या में पिछले 16 साल में कम से कम 20 फीसदी की कमी आयी है और ऐसा इसलिए हुआ है कि उन्हें रहने के लिए उचित जगह नहीं मिल रही है और उनके आहार में भी दिक्कतें आने लगी हैं ।