दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल ने बाताया इस बार यूपी में बनेगी सपास सरकार, 35 लाख युवा हुए बेरोजगार
1 min readउत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधान सभा चुनाव के समापन के बाद राजनीतिक दलों ने पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार प्रसार तेजी से कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि चुनावी मैदान पर बीजेपी और सपा में जबरदस्त टक्कर है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने मीडिया से बातचित में कहा कि मेरा मानना है कि इस बार यूपी में सपा सरकार बनाएगी। मेरे एनालिसिस के मुताबिक पूरे चुनाव का नतीजा निकलेगा वो सपा के पक्ष में होगा। आज इलेक्शन एक राजनैतिक युद्ध बन गया है। हर युद्ध से पहले एक रूपरेखा और भूमिका बनाई जाती है। पिछले 6 महीने को अगर ध्यान रखा जाए तो सपा आगे है।
जंग ने पीएम मोदी को कद्दावर नेता बताते हुए कहा भारत में सबसे कद्दावर नेता पीएम मोदी हैं। हिन्दी क्षेत्र में उनका कोई मुकाबला नहीं है। 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में मोदी मुख्य चेहरा थे। ये चुनाव योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच में हैं। इसमें योगी, अखिलेश से आगे नहीं हैं। मोदी जी का उस पैमाने पर आगे न होने से फर्क पड़ेगा।
यूपी की चुनावी पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गिनती में अखिलेश यादव शायद आगे होंगे। किसानों की जिन्दगी पिछले 3 सालों में पीछे हो गई है। आवारा पशुओं ने भी किसान पर प्रभाव डाला है। ये मुद्दा पूरे यूपी में है। यूपी में पिछले 2 साल में बेरोजगारी 12.5 लाख से बढ़कर 35 लाख हो गया है। ये दुनिया देख रहा है कि हम लोग आराम से हैं, लेकिन इन नौजवानों के पास कुछ नहीं है। ये उनको और उनके परिवार को प्रभावित कर रहा है। कोविड की दूसरी लहर को लोग भूले नहीं हैं। बहुत लोगों की मौत हुई है।
जंग ने कहा कि ये बीजेपी के पक्ष में भारी प्वाइंट है कि पुरानी सरकार का लॉ एंड आर्डर सही नहीं था, लेकिन अखिलेश को अपनी पुरानी कमज़ोरी मालूम है। इसी लिए यादव और मुसलमानों को इस बार टिकट नहीं दिए। वो अगले 6 महीने इसी बात पर ध्यान रखेंगे।