रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया इमरान खान का बयान, मास्को यात्रा पर दी प्रतिक्रिया
1 min read
रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine Crisis) के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मास्को यात्रा को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। इसी पर इमरान खान ने खुद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों पर आपत्ति जताना हर जिम्मेदार देश की जिम्मेदारी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति पर पाकिस्तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है। नेड प्राइस ने एक प्रेसवार्ता में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर पूछने पर कहा, “हमने रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर अपनी स्थिति से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है और हमने उन्हें युद्ध पर कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों के बारे में बताया है।” प्राइस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है।