पीएम मोदी ने कहा यूपी का चुनाव देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण
1 min read
up election update 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी का चुनाव देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है. यूपी में विकासवादी सरकार होगी तो देश भी दोगुनी रफ्तार से तरक्की करेगा। यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए विकास के लिए वोट करें। भाजपा की सरकार ही गरीबों और वंचितों का भला कर सकती है।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें चरण के प्रचार की कमान संभालते हुए बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये ऊर्जा और ये उत्साह सिर्फ बाराबंकी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है। ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास को गति देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर घोर परिवारवादी वाले तंज कसते हुए तीखे हमले भी बोले।