आजमगढ़ शराब कांड में पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों को हिरासत में लिया
1 min readBig action in Azamgarh liquor case: आजमगढ़ की घटना के बाद सक्रिय हुआ प्रतापगढ़ का प्रशासन, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सक्रिय हुई आबकारी और पुलिस की टीम, संयुक्त टीम ने तस्करी कर लाई जा रही 300 पेटी शराब किया बरामद। चावल लदे ट्रक में चावल की बोरियों के बीच शराब लादकर ले जाई जा रही थी ढाई लाख की अंग्रेजी शराब। जिलाधिकारी के दबाव में लगाए गए मुखबिर की सूचना पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई, ट्रक व चालक भी हिरासत में चंडीगढ़ से बिहार ले जाने की बात का दावा।
बता दें कि प्रतापगढ़ जिला अवैध शराब के कारोबार के लिए कुख्यात हो चुका है यहां नदियों, तालाबों, कुओं और जमीन के भीतर से बरामद की जा चुकी है शराब, अवैध फैक्ट्रियों के अलावा तस्करी की शराब का हब है जिला इतना ही नहीं जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की हो चुकी है मौतें। चर्चाओं पर गौर करे तो जिले में चुनाव में खपाने को डम्प की गई गई है भारी मात्रा में अवैध शराब, तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ और थानेदार निलंबित हो चुके हैं अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण देने के चलते इतना ही नहीं जांच में दोषी पाए गए थानेदार को बर्खास्त किया जा चुका है, लेकिन न तो खाकी और न ही आबकारी सुधरने को तैयार है।