BJP प्रत्याशी मनीष की फिसली जुबान, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया मजाक
1 min readउत्तर प्रदेश में सोमवार को चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचारों के दौरान राजनीतिक दलों का आरोप-प्रत्यारोप और अपील की प्रक्रिया जारी है। चुानवी जनसभाओं में नेताओं का जुबान फिसलना आम जनमानस में मजाक का विषय हो जाता है। इस बार तमाम नेता दल बदल किए हैं। ऐसे में नेताओं के जुबान पर नए दलों का नाम लाना कठिन हो रहा है। ऐसा ही हुआ बीजेपी प्रत्याशी मनिष रावत के साथ।
इस समय सीतापुर के सिधौली सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष रावत का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त मनीष की जुबान फिसल गई। बताया जा रहा कि यह वीडियो 21 फरवरी को सीतापुर में हो रहे जनसभा का है।
इस वीडियो में स्पष्ट तरीके से सुनाई दे रहा है कि मनीष कह रहे हैं कि तीन नंबर पर पड़ने वाले साइकिल के निशान वाला बटन दबाकर आशीर्वाद दें। मनीष के इस गलती को तुरंत कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उन्हें इसारा किया कि साइकिल नहीं कमल का बटन दबाना है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि लो कर लो बात। सिंधौली, सीतापुर में भाजपा विधायक साइकिल का बटन दबाने की अपील कर बैठे, पीछे से किसी ने बोला तो सॉरी कह बदले शब्द। ये सभी बारहवीं से इंटर वाले हैं, दिन रात साइकिल घूम रही है, दिमाग में।
इस वीडियो के आने के बाद ज्यादा तर लोग बारहवी पास इंटर जैसे शब्दों का प्रयोग कर तंज कस रहे हैं। अभी हाल ही में अमित शाह की भी जुबान फिसली थी। उन्होंने कहा था कि बारहवीं पास कर इंटर में मिलेगा लैपटॉप मिलेगा। तब से लोग बीजेपी पर मीम बना कर मजा ले रहे हैं। वैसे अमित शाह का अक्सर करके जुबान फिसलता ही रहता है।