Prakash veg

Latest news uttar pradesh

FD Rate: एफडी खुलवाने का बेहतर मौका, एसबीआई के बाद एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाईं ब्याज दरें, ये रही पूरी जानकारी

1 min read
फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) खुलवाने का मन बना रहे हैं तो इस समय आपके पास बेहतर मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक दोनों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है। यानी अब ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलेगा। बीते दिनों एसबीआई ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं, वहीं अब एचडीएफसी ने भी इनमें वृद्धि की है।

एचडीएफसी की नई ब्याज दरें
HDFC Bank की वेबसाइट पर नई दरों के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई गई है। इसके अनुसार, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें 14 फरवरी से लागू हैं। बैंक ने 1 साल की एफडी की ब्याज दर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.9 फीसदी से 5 फीसदी और 3 साल से 5 साल तक 5 बेसिस प्वाइंट से 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया है। इससे पहले, जनवरी में बैंक ने 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच टेन्योर के लिए 5.2 फीसदी, 3 साल 1 दिन और 5 साल से 5.4 फीसदी और 5 साल 1 दिन और 10 साल के लिए 5.6 फीसदी कर दिया था।

एसबीआई ने ये बदलाव किया
SBI ने बीते दिनों एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए दो से तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 5.20 फीसदी कर दिया गया है। 2 से 5 साल की एफडी जमा अवधि पर दरों को बढ़ाकर 5.45 फीसदी किया गया है। वहीं, 5 से 10 साल की अवधि वाली एफडी जमा के लिए, ब्याज दरों को संशोधित कर 5.50 फीसदी कर दिया गया है। एसबीआई की ओर से कहा गया है कि संशोधित ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इतना ब्याज
इससे पहले हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नई ब्याज दरों पर नजर डालें तो 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी, 15 से 45 दिन    पर 2.90 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन    पर 3.80 फीसदी, 180 से 364 दिन पर 4.25 फीसदी, 1 साल से 2 साल से कम पर 5 फीसदी, 2 साल से 5 साल से कम पर 5.10 फीसदी, वहीं 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दर 5.15 फीसदी कर दी गई है।

यूको बैंक की ब्याज दरें इतनी हुईं
इसी तरह यूको बैंक ने भी विभिन्न अवधि की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद 7 से 29 दिन की एफडी पर नई ब्याज दर 2.55 फीसदी, 30 से 45 दिन पर 2.80 फीसदी, 46 से 90 दिन पर    3.55 फीसदी, 91 से 180 दिन पर 3.70 फीसदी, 181 से 364 दिन    पर 4.40 फीसदी, 1 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी, 1 साल 1 दिन से 3 साल तक की अवधि की एफडी पर 5.10 फीसदी, 3 साल 1 दिन से 5 साल से कम तक की अवधि की एफडी पर 5.30 फीसदी और 5 साल और उससे ज्यादा की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट पर 5.10 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/