मेरठ : लिसाड़ीगेट में युवक ने तमंचे से युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
1 min read
लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समर गार्डन निवासी 20 वर्षीय युवक फैसल ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। समर गार्डन चौकी से चंद कदमों की दूरी पर युवक ने खुद को गोलीकर आत्महत्या की है। जिओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।