जेपी ग्रुप कर रहा दलित किसान की जमीन पर कब्जा
1 min readलखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद भी राजधानी में भू माफियाओं का बोलबाला नजर आता है। गरीब दलित किसान फूलचंद की जमीन खसरा संख्या 1165 सा ग्राम औरंगाबाद खालसा तहसील सरोजनी नगर में स्थित है। जिस पर दबंग बिल्डर जेबी ग्रुप व अरविंद सिंह श्री साईं ट्रेडर्स ओमेक्स औरंगाबाद द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है किसान की जमीन पर 10-15 लोगों ने जबरन जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। पीड़ित किसान ने कहा कि अगर उसके जमीन पर हो रहा निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया तो वह आत्मदाह कर लेगा। क्योंकि इसके अलावा उसके पास दूसरा कोई उपाय नहीं है।पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंग बिल्डर उसको जान से मारने की धमकी के साथ-साथ जातिसूचक गंदी गंदी गालियां भी देते हैं। पीड़ित किसान ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार जेबी ग्रुप के अमित सिंधी अरविंद सिंह होंगे।किसान का आरोप है कि साईं ट्रेडर्स व जेबी ग्रुप मिलकर जमीन हथियाना चाहते है इसीलिये जमीन पर कब्जा कर रहे और धमकियां दी रहे है।