वन्य जीव सप्ताह में मेहंदी और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता
1 min read
लखनऊ।नवाद वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वन्य जीव सप्ताह के मौके पर सोमवार स्कूली बच्चे ने मेहंदी और वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लिया प्राणी उद्यान निदेशक रेनू शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को वन्य जीवों के बारे में रोचक जानकारी देने के साथ ही प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया वही 62 विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 521 छात्र छात्राओं ने वन्य प्राणी सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित मेहंदी लगाने में कक्षा 6 से 8 तक में पढ़ने वाली छात्राओं में डीपीएस की अदिति भट्ट को प्रथम पुरस्कार, एलपीएस आनंद नगर शाखा की राधिका, दर्शिका वर्मा व अदिति सिंह को द्वितीय पुरस्कार, एल पी एस माधोगंज शाखा से श्रेयल पटेल, प्रतिज्ञा सिंह को तृतीय पुरस्कार, पायनियर मांटेसरी राजाजीपुरम की कृति और परी को सांत्वना पुरस्कार , महादेव प्रसाद इंटरनेशनल बाराबंकी नैंसी वर्मा और निहारिका को सांत्वना पुरस्कार मिला
कक्षा 9 से 10 तक में पढ़ने वाली छात्राओं में टीडी गर्ल्स कॉलेज की जाह्नवी व नायशा को प्रथम पुरस्कार, सीएमएस राजाजीपुरम शाखा से फरिहा फातिमा व यमुना को द्वितीय पुरस्कार, एलपीएस साउथसिटी शाखा से आराध्य व शिवानी को तृतीय पुरस्कार, आदर्श विद्या मंदिर से आंचल मौर्य और दिया पंत को सांत्वना पुरस्कार, रेनबो पब्लिक स्कूल से अनिया जावेद व आराध्य चौधरी को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कक्षा 11 से 12 में पढ़ने वाली छात्राओं में एलपीएस आनंद नगर शाखा से जारा और शुभी दीक्षित को प्रथम पुरस्कार, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज की प्रिया और दिव्या कश्यप को द्वितीय पुरस्कार, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिखा व शालू दुबे को तृतीय पुरस्कार, शिवानी पब्लिक स्कूल से अर्द्रिता और शगुन को सांत्वना पुरस्कार, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज से कुशमा राजवंशी व आकृति शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार मिला।
वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वालों में सेंट फ्रांसिस स्कूल फॉर हियरिंग इंपेयर्ड को प्रथम पुरस्कार, एलपीएस ए ब्लॉक राजाजीपुरम को द्वितीय पुरस्कार, सीएमएस स्टेशन रोड को तृतीय पुरस्कार, आदर्श विद्या मंदिर गर्ल्स हाई स्कूल को सांत्वना पुरस्कार, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोमती नगर शाखा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित मेहंदी प्रतियोगिता की जज डॉ स्तुति त्रिपाठी (असिस्टेंट प्रोफेसर कालीचरण पीजी कॉलेज) प्रोफेशनल मेंहदी टीचर रजिया खान, डॉ पूजा सिंह(असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज) नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के जज राजा अवस्थी (थिएटर आर्टिस्ट एवं प्ले डायरेक्टर) शुभम तिवारी ( मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) तबस्सुम खान (असिस्टेंट प्रोफेसर अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज) सोमवार को हुई प्रतियोगिताओं में विजयी हुए बच्चों को 7 अक्टूबर को अपराह्न एक बजे पुरस्कृत किया जाएगा।