Prakash veg

Latest news uttar pradesh

इस बार के Budget में किस सेक्टर को मिल सकती है सौगात?

1 min read
Budget 2022

budget 2022

इस बार का बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश कोविड की दो लहर झेल चुका है वहीं, तीसरी लहर को झेल रहा है। ऐसे में इस बार के बजट पर सभी की निगाहें होंगी। तीसरी लहर की वजह से बाजार में एक संशय का भाव बना हुआ है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी।

आम बजट में इस बार किस सेक्टर पर फोकस होगा इसके जवाब में विश्लेषक कहते हैं कि रियल एस्टेट, पब्लिक सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा कुछ सेक्टर पर फोकस रह सकता है। शेयर इंडिया सिक्योरिटिज के वाइस प्रेसिडेंट और हेड रिसर्च रवि सिंह कहते हैं, ‘ढेर सारी सरकारी सहायतायें इकोनाॅमी को फिर से पटरी पर लाने के लिए दी जा रही हैं। अब हमें उम्मीद है कि बैंकिंग, ऑटो, इन्फ्रा, फर्टिलाइजर और सुगर जैसे सेक्टर पर बजट में फोकस हो सकता है।’

Proficient Equities के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया कहते हैं कि इस समय तीन सेक्टर पर फोकस किया जा सकता है-

1- रियल एस्टेट-  टैक्स में छूट की उम्मीद है। यह सबसे बढ़िया समय है इस सेक्टर पर फोकस करने का।

2- राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की संपत्ति मुद्रीकरण।

3- इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और कृषि भी कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर ध्यान केंद्रित करना है।

बता दें, जहां एक तरफ 1 फरवरी को बजट पेश होना है। वहीं, 31 जनवरी को देश का इकोनाॅमिक सर्वे आ सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/