पनियरा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स पर की चर्चा
1 min read
महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पनियरा सभागार में व्यापारियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने “नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स” पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी को और अधिक सरल, पारदर्शी तथा व्यापारियों के अनुकूल बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी से न केवल व्यापार व्यवस्था में पारदर्शिता आई है, बल्कि कर प्रणाली को आसान बनाने में भी मदद मिली है। अब केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि व्यापारियों को कर भुगतान में और अधिक सहूलियत मिले तथा कारोबार करने की प्रक्रिया सरल हो।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ साझा कीं और क्षेत्र के विकास को लेकर अपेक्षाएँ प्रकट कीं। केंद्रीय मंत्री ने जनता से मिले स्नेह और समर्थन के लिए आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
इस मौके पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश सिंह, विकेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख जय नाथ सिंह, अजय पटेल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप कसौधन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।