कृष्णा पब्लिक स्कूल में लगाया गया कोविड 19 टीकाकरण कैम्प
1 min read
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश अनुसार आशियाना रतन खण्ड स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कोविड 19 टीकाकरण का कैम्प निःशुल्क समाज सेवा भाव से स्कूल के प्रबंधक लाल मणी यादव के देख रेख में लगाया गया इस अवसर पर लगभग 300 छात्र ,छात्राओं, सहित अन्य लोगो को भी टीकाकरण से लाभान्वित किया गया ।टीकाकरण के उपरान्त नाश्ते का भी सभी के लिये उचित प्रबंध किया गया ।टिका लगवाने के लिये धैर्य पूर्वक अपनी बारी के लिये उत्सुक दिखे छात्र ,छात्राए व अन्य संभ्रांत जन ।