सरकारी नौकरी : बिना लिखित परीक्षा कोर्ट में असिस्टेंट, पीयून और स्टेनोग्राफर की भर्तियां
1 min readरायपुर जिला अदालत ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और पीयून के पदों पर 67 वैकेंसी निकाली है। आवेदन डाक से भेजना होगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार राजयपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें। इसे भरकर उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर (छत्तीसगढ़) भेजना होगा। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है।
पद व योग्यता का विवरण
स्टेनोग्राफर इंग्लिश – 02 पद
– कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। (आरक्षित वर्ग को पांच फीसदी अकों की छूट)
– स्टेनो का सर्टिफिकेट
– डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
स्टेनोग्राफर हिंदी – 10 पद
– कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। (आरक्षित वर्ग को पांच फीसदी अकों की छूट)
– स्टेनो का सर्टिफिकेट
– डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
असिस्टेंट ग्रेड 3 – 50 पद
– कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। (आरक्षित वर्ग को पांच फीसदी अकों की छूट)
– स्टेनो का सर्टिफिकेट
– डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
पीयून – 5 पद
कम से कम 5वीं और अधिकतम 8वीं पास। उम्मीदवार 8वीं से ज्यादा पढ़ा लिखा न हो।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
आयु सीमा
18 वर्ष से 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के रहने वाले युवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी