APSC AE Interview Schedule 2022: असिस्टेंट इंजीनियर के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
1 min read
सम लोक सेवा आयोग (APSC) ने लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, असम के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/केमिकल) पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग इन पदों के लिए 20 जनवरी 2022 से इंटव्यू आयोजित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – apsc.nic.in पर APSE इंटरव्यू शेड्यूल 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।
– डायरेक्ट इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, आयोग 20/21/24 जनवरी 2022 को असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगा। वहीं असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल पोस्ट के लिए इंटरव्यू का आयोजन 27/28 जनवरी 2022 को होगा। असिस्टेंट इंजीनियर इलेट्रिकल और कैमिकल पदो के लिए इंटरव्यू 28 जनवरी को होगा।
इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इंटरव्यू के दिन वेरिफिकेशन के लिए अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। बता दें, उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 13 जनवरी 2022 से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।