Prakash veg

Latest news uttar pradesh

India in 2020 : इस साल कौन सी घटनाएं आपको हमेशा याद रहेंगी Discover the story of india in 2020

1 min read

1                30 January 2020 – भारत में पहला कोरोना केस.
पिछले साल के अंत में चीन से फैले कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला यानी ‘पेशंट जीरो’ केरल में 30 जनवरी 2020 को मिला था. चीन के वुहान में पढ़ने वाली केरल की एक मेडिकल छात्रा, पहली भारतीय नागरिक थी, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

कोरोना वायरस का पहला मामला केरल के त्रिशूर जिले से सामने आया था. जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी.

delhi election india in 2020
india in 2020

2                11 February 2020 – दिल्ली विधानसभा चुनाव
आज ही के दिन राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी सिकंदर बनकर उभरी थी. इस चुनाव में जहां AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें मिलीं. हालांकि 2015 के मुकाबले BJP को 5 सीटों का फायदा हुआ, जबकि AAP को इतने ही सीटों का नुकसान हुआ है. इधर, कांग्रेस का लगातार दूसरी बार खाता नहीं खुल पाया था .

india in 2020
india in 2020

3                 24 February 2020 – दिल्ली दंगा : दिल्ली हिंसा के दौरान 53 लोग मारे गए थे
दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में Citizenship Amendment Act (CAA)का समर्थन और विरोध करने वाले गुटों के बीच झड़प शुरू हुई , जो बाद में हिंसा में तब्दील हो गयी थी. बता दें कि 24 फरवरी 2020 इसमें करीब 53 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

मौजपुर से शुरू हुआ बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दोनों गुटों के बीच ईट-पत्थर चलने लगे. हिंसा ग्रस्त इलाकों में आवाजाही रोकने पड़ी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तहकीकात तेज कर दी. फिर धीरे-धीरे गिरफ्तारियां होने लगीं.

india in 2020
india in 2020

4                   22 March 2020 Janata Curfew :
India in 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से अपील की थी की वो 22 मार्च को ख़ुद को बाक़ी लोगों से अलग रखें. उन्होंने इसे ज Janata Curfew का नाम दिया गया. जो 22 मार्च 2020 की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहा था.

केंद्र सरकार ने एडवाइज़री भी जारी की थी कि 22 मार्च को राजधानी दिल्ली में ऑटो और टैक्सियां नहीं चलेंगी. इसी के साथ, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एलान किया कि Janata Curfew के दौरान मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एलान किया था कि उनके राज्य में 22 मार्च को बस और मेट्रो सेवा बंद रहेगी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अगले एक हफ़्ते के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी हैं. सोमवार दोपहर को सभी घरेलू फ्लाइट भी रोकने की घोषणा कर दी गई. केवल मालवाहक विमान ही उड़ सकेंगे.

india in 2020 prime tv
india in 2020

5                    16 April 2020 Palghar Mob Lynching
16 APRIL 2020 देर रात मुंबई से 125 किलोमीटर दूर, महाराष्ट्र के पालघर से मोब लिंचिंग का मामला सामने आया था. इसी दिन महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधु समेत 3 लोगों की हुई मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के मामले में FIR दर्ज कर 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. यह मोब लिंचिंग अफवाहों के वजह से फैली हुई थी. अफवाह यह थी की इलाके में चोर, डाकुओं के घूमने की अफवाह और साथ ही साथ बच्चो की किडनैपिंग और किडनी चोरी की अफवाह भी फैली थी.

जिसके चलते गाँव वालो ने पालघर में 2 साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह मॉब लिंचिंग की वारदात हुई थी.

india in 2020
india in 2020

6                       April 2020 – प्रवासी मजदूरों पर संकट
इसी साल India in 2020 में अप्रैल में शहरों की तंग गलियों के अपने अंधेरे कमरों से निकलकर सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गांव के घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े लोगों में से कितनों ने सफर के बीच ही अपना दम तोड़ दिया. इसकी कोई आधिकारिक संख्या तो उपलब्ध नहीं है, पर कई रिर्पोटें कम से कम 20 मौतों की आशंका जताई गयी थी.

शायद यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है. डरे, भूखे और हताश ये प्रवासी श्रमिक खुद को अपनी सरकारों की ओर से पूरी तरह बदहाल छोड़ दिए महसूस कर रहे थे.

कोविड-19 महामारी के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा में भाग लेते हुए सदन में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि सरकार को देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

आनंद शर्मा ने कहा था कि वर्तमान सत्र में यह कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु के संबंध में कोई आंकड़े नहीं हैं और इसलिए कोई मुआवजा नहीं है. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. उन्होंने सवाल किया था कि सरकार के पास इसके आंकड़े क्यों नहीं हैं? हर राज्य जानता है कि किसकी मौत हुई. उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.

india in 2020
india in 2020

7                       6 May 2020 – मोस्ट Wanted terrorist Riyaz Naikoo of the terror group Hizb-ul- Mujahideen,
आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी. जहाँ जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल और CRPF की जॉइंट टीम को इंटेलिजेंस इनपुट के साथ मिलकर 6 may 2020 की रात एक एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था. india in 2020

कश्मीर के इस मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को साउथ कश्मीर के अवंतीपुरा में के एक गांव बैगपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान मार गिराया था.

india in 2020
india in 2020

8                        14 June 2020 – Bollywood Actor Sushant Singh Rajput
Bollywood के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 June 2020 को आत्महत्या कर ली थी. वह अपने बांद्रा स्थित घर में अपार्टमेंट की छत से लटके पाए गए थे. हालांकि, मुंबई पुलिस को उनके आसपास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. निधन के अगले दिन 15 जून को सुशांत सिंह राजपूत का विले पार्ले में अंतिम संस्कार किया गया था.

अंतिम संस्कार के लिए एक्टर के परिवार से उनके पिता और दो बहनें पटना से मुंबई आई थीं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड और टीवी सितारे भी सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

india in 2020
india in 2020

9                          15 June 2020 India-China Clash Along LAC In Ladakh-
15 June 2020 कि रात लदाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, चीन के 43 सैनिक हताहत हुए थे. इसमें से कई की मौत हो गई तो कई घायल हो गये थे. हालांकि, चीन ने अब तक जवानों की मौत का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है.

india in 2020 prime tv united nation
india in 2020

10                          17 June 2020 – United Nations
भारत को 17 June 2020 को 2 साल के कार्यकाल के लिए United Nations सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया. भारत, United Nations Security Council (UNSC) का 8वीं बार नॉन परमानेंट सदस्य चुना गया था. 192 वोटों में से भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े थे.

United Nations में भारत के स्थायी प्रतिनिधि TS Trimurti ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था कि सदस्य देशों ने भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए UNSC का नॉन परमानेंट सदस्य चुना है. भारत को 192 में से 184 वोट मिले हैं.

india in 2020 vikas dubey prime tv
india in 2020

11                            10 July 2020- Vikas Dubey एनकाउंटर
India in 2020 जुलाई महीने का सबसे दर्दनाक दिन मालूम हो कि 2 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के करने के बाद से ही विकास दुबे फरार चल रहा था. उसपर 5 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी. फिर 9 जुलाई 2020 को उससे सुबह उज्जैन महाकाल मंदिर से उसे गिरफ्तार किया गया था.

वही STF की टीम विकास दुबे लेकर कानपुर के लिए रवाना हुई ही थी की. STF का काफिला हाइवे से होते हुए कानपुर नगर की सीमा में दाखिल होता है. सुबह के 6 बजकर 32 मिनट पर हाइवे पर नाका लगाकर ट्रैफिक रोका जाता है. गोलियों के चलने की आवाज़ आती है.

10 जुलाई, 2020 कुछ देर बाद विकास दुबे को खून से लथपथ हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में लाया जाता है. जहां कुछ देर बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. इस तरह से विकास दुबे का चैप्टर क्लोज हो जाता है. मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे की कहानी आखिरकार नाटकीय ढंग से खत्म हो जाती है.

india in 2020 crpf attack prime tv
india in 2020

12                          15 July 2020- Attack on CRPF Convoy
15 जुलाई 2020 के दिन जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के पराक्रम के आगे आतंकवादियों में खौफ पैदा हो गए था. इसी के चलते घाटी में आतंकवाद का सफाया किया गया. इससे पाकिस्तानी आतंकी बौखला गए थे. पुलवामा जिले में आतंकवादियों में CRPF के काफिले पर हमला किया था.

आतंकियों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर गश्ती कर रहे सुरक्षाबल के जवानों पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने पहले IED ब्लास्ट के जरिये सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया था, फिर बाद में फायरिंग शुरू कर दी. अच्छी बात ये है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि एक जवान घायल भी हो गया था.

india in 2020 ram mandir prime tv

13                              5 August 2020 Ram Temple Foundation Ceremony Amid Pandemic.
केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल यानी 2019 को 5 अगस्त 2019 ही के दिन जम्‍मू और कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटा लिया था. इस साल 5 अगस्त 2020 को इस घटना की पहली वर्षगांठ मनाई गयी. अनुच्‍छेद 370 को हटाने से जम्मू और कश्मीर को मिला विशेष दर्जा समाप्‍त कर दिया गया.

साथ ही इसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया. और इस साल 5 August 2020 PM नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया था. इसके साथ ही अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ हुआ.

मंदिर के लिए भूमिपूजन करने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान राम की महिमा और भारत के लिए उनके महत्व को रेखांकित भी किया.

india in 2020 hathras case prime tv
india in 2020

14                               14 September 2020 Hathras gang rape and murder
14 सितंबर 2020 की रात साल की सबसे काली रात- हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित युवती से कथित रूप से मारपीट और गैंग रेप की घटना सामने आई थी.
लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से तबीयत खराब होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 29 सितंबर को उसकी मौत हो गयी थी.

लड़की के शव का 29/30 सितंबर की दरम्यानी रात को अंतिम संस्कार किया गया था. दलित युवती के परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने शव को जबरन पेट्रोल डालकर जला दिया, जबकि पुलिस का दावा है कि परिजन की रजामंदी से ही अंतिम संस्कार किया गया था.

india in 2020 krisi bill 2020 prime tv
india in 2020

15                               14 September 2020 कृषि कानून 2020
india in 2020 संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कृषि से जुडे़ 3 Bill लोकसभा में पेश किये गये थे. विपक्ष ने किसान विरोधी बताकर इनका विरोध भी किया था. लेकिन कृषि मंत्री ने कहा कि ये Bill किसानों की स्थिति बदलेंगे और इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के प्रावधानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. देशभर में किसान पहले से ही इन अध्यादेशों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 14 September 2020 को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) Bill-2020, कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार Bill-2020, आवश्यक वस्तु (संशोधन) Bill, 2020 लोकसभा में पेश किया था. सरकार ने 5 जून 2020 को ही अध्यादेश जारी किए थे, यह 3नो Bill को उन संबंधित अध्यादेशों की जगह लेंगे.

कृषि कानून 2020
17 September 2020 – कृषि बिल लोकसभा में पास हो गया था.
इस साल 17 जून में मोदी सरकार कृषि सुधार से जुड़े 3 Bill लेकर आई थी. अब इन अध्यादेशों की जगह सरकार ने संसद में 3 Bill पेश किए हैं. ये Bill लोकसभा से पास हो चुके हैं. हालांकि, इन्हें सरकार के अंदर ही सभी का समर्थन नहीं मिला. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इनके विरोध में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.

हरियाणा और पंजाब में किसान इन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों पर बीते दिनों लाठीचार्ज भी हुआ. अब सरकार कह रही है कि ये Bill किसानों की भलाई के लिए हैं. किसान APMC मंडियों के बाहर भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं. वो दूसरे ज़िलों और राज्यों में भी अपनी फसल बेच सकते हैं. इसके लिए उनको या उनके खरीदारों को APMC मंडियों को कोई फीस भी नहीं देनी होगी.

ये बिल 17 September 2020 को लोकसभा में पास हो गया था.
इस Bill का मकसद है किसानों को उनकी फसल की निश्चित कीमत दिलवाना. इसके तहत फसल उगाने से पहले ही एक किसान किसी व्यापारी से समझौता कर सकता है. इस समझौते में क्या-क्या होगा?
– फसल की कीमत, साथ ही उस प्रक्रिया की जानकारी, जिससे ये कीमत तय की गई
– फसल की क्वॉलिटी
– कितनी मात्रा में और कैसे खाद का इस्तेमाल होगा

3 नए कृषि कानून
1. आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020.
2. कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) अधिनियम, 2020.
3. कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवाओं पर करार (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) अधिनियम, 2020.

india in 2020 babari prime tv
india in 2020
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/