नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एक फरवरी को
1 min readदेवरिया। जनपद की सीमा पर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल करौदी पगरा बाजार में एक फरवरी को सुबह नौ बजे से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का संचालन स्वास्तिक आई हॉस्पिटल देवरिया के नेत्र सर्जन डॉ. श्रीकांत सिंह द्वारा किया जाएगा। इस दौरान अनुभवी चिकित्सकों की टीम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आंखों की जांच करेगी।
जांच के दौरान चश्मे की आवश्यकता वाले मरीजों को उचित परामर्श दिया जाएगा, वहीं आंखों से संबंधित अन्य रोगों की पहचान कर आवश्यक उपचार किया जाएगा। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी जाएंगी।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व गरीब तबके के लोगों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल यादव ने क्षेत्रवासियों से समय पर पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
