पासपोर्ट सत्यापन में रिश्वत, दो सिपाही निलंबित
1 min readदेवरिया। जनपद में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले कृत्य पर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस कार्यालय की फीडबैक सेल को प्राप्त शिकायत के आधार पर पासपोर्ट सत्यापन के एवज में धनराशि लेने के आरोप में दो आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना लार में तैनात आरक्षी संदीप कुशवाहा एवं थाना महुआडीह में तैनात आरक्षी उमंग यादव द्वारा पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर अवैध धन वसूली किए जाने की पुष्टि हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की।
वहीं थाना खामपार में तैनात आरक्षी शीलरतन को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
