अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
1 min readदेवरिया। जनपद के श्रीरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार राज्य में हुई मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें, पांच मास्टर चाभियां तथा तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आशीष भगत और अंकित भगत निवासी थाना नौतन, जनपद सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में बिहार के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना श्रीरामपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तारी टीम को पुलिस अधीक्षक ने सराहना दी है।
