कृषि मंत्री ने तिरंगा फहरा परेड की ली सलामी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
1 min read
देवरिया। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड में विभिन्न पुलिस टोलियों, यूपी-112 वाहन दस्तों, महिला पीआरवी, डॉग स्क्वायड, अग्निशमन दल, साइबर क्राइम सेल व रेडियो दस्ते ने सहभाग किया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान एवं प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए गए। पीआरवी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
