छिनैती व टप्पेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,नकदी बरामद
1 min readदेवरिया। जनपद में बढ़ती छिनैती व टप्पेबाजी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर व खुखुन्दू पुलिस की संयुक्त टीम ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल ₹31,550 नकद बरामद किया गया है।
बीती रात थाना भलुअनी पुलिस कस्बा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मस्जिद के पास से मनीष डोम व कृष्णा डोम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ₹10,050 नकद तथा घर से ₹13,500 बरामद हुए। पूछताछ में इनके अन्य साथियों के नाम सामने आए, जिसके बाद संयुक्त पुलिस टीम ने रोहित उर्फ टिमल व जितेन्द्र को कांशीराम आवास क्षेत्र से गिरफ्तार कर ₹8,000 नकद बरामद किया।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे भीड़भाड़ वाले बाजारों में नोटों की गड्डी गिराने का नाटक कर लोगों को लालच में फंसाते थे। बातचीत में उलझाकर महिलाओं व पुरुषों के जेवरात उतरवाकर नकली गहनों से बदल देते और शोर-गुल के बीच फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरहज, खुखुन्दू, सलेमपुर व भलुअनी क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। सभी के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
