धान खरीद को लेकर भाकियू ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
1 min readदेवरिया। जनपद स्तरीय किसान मेले के दौरान धान खरीद में आ रही समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद के सभी धान क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम 200 कुंतल धान खरीद हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं, जिससे किसानों को राहत मिल सके। साथ ही जनपद के सबसे बड़े क्रय केंद्र रावतपार में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण दो कांटे लगाए जाने की मांग भी रखी गई।
इस अवसर पर भाकियू पूर्वी उत्तर प्रदेश सचिव विनोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही, जिला संयोजक सदानंद यादव, जिला महासचिव धनंजय सिंह, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव, युवा जिला सचिव बृजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
