यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान 146 वाहनों का ई-चालान, 10 वाहन सीज
1 min readदेवरिया। दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस देवरिया द्वारा शहर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर ओवरब्रिज, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड, पुलिस लाइन मोड़ व बस स्टैंड क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
इस दौरान सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने वाले ऑटो-ईरिक्शा, बिना हेलमेट, तीन सवारी तथा स्टंट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अभियान में कुल 146 वाहनों का ई-चालान तथा 10 वाहनों को सीज किया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।
