हर कोई आपके काबिल नहीं’ शशि थरूर के बाद नवजोत सिद्धू भी राहुल गांधी से खफा, कांग्रेस पर दबी जुबान में निशाना!
1 min read
कांग्रेस के भीतर असंतोष के सुर एक बार फिर तेज होते दिख रहे हैं. शशि थरूर के बाद अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रुख को भी पार्टी नेतृत्व के प्रति नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. वजह बनी है राहुल गांधी की बुलाई एक इमरजेंसी बैठक. दिल्ली में हुई इस बैठक में वर्ष 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई, लेकिन नवजोत सिद्धू को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया.
राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के मौजूदा और पूर्व पदाधिकारी शामिल थे, लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की गैरमौजूदगी ने सियासी हलकों में सवाल खड़े कर दिए. बैठक के ठीक अगले दिन शुक्रवार दोपहर बाद सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसने कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर चर्चाओं को और हवा दे दी.
सिद्धू ने क्या कहा?
इस वीडियो में नवजोत सिद्धू शायराना अंदाज में अपनी बात कहते नजर आए हैं. वे कहते हैं, ‘जिसने आपको नहीं बुलाया, उसे दफा कीजिए, हर कोई आपके काबिल नहीं होता और कई बार अकेले रहना ही बेहतर होता है.’
सिद्धू ने अपने इस वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन संदेश को कांग्रेस नेतृत्व के प्रति ‘दबी जुबान में निशाना’ माना जा रहा है. सिद्धू के इन शब्दों को सीधे तौर पर राहुल गांधी की बैठक में उन्हें नजरअंदाज किए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है.
कांग्रेस के लिए मुसीबत ही मुसीबत
गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को पार्टी नेतृत्व से उनकी असहजता के संकेत के रूप में देखा गया था. अब सिद्धू के इस वीडियो ने यह संकेत दिया है कि कांग्रेस में नेतृत्व और कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच खींचतान पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी पंजाब में 2027 के चुनाव की तैयारियों में जुटी है.
पंजाब कांग्रेस में पहले से ही गुटबाजी की चर्चा रही है और सिद्धू का यह ताजा वीडियो उसी पृष्ठभूमि में अहम माना जा रहा है. पार्टी की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इतना साफ है कि राहुल गांधी की बैठक और उसके बाद सिद्धू का यह संदेश कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में नए सवाल खड़े कर रहा है.
