Prakash veg

Latest news uttar pradesh

पाकिस्तान के डेरा इस्माइल ख़ान में आत्मघाती हमला, पाँच लोगों की मौत

1 min read

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के डेरा इस्माइल ख़ान ज़िले में एक शादी समारोह के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, इस हमले में अमन कमेटी के नेता ​​जगारी महसूद भी मारे गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ​​जगारी महसूद पहले प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्य थे और टीटीपी के पूर्व नेता हकीमुल्लाह महसूद के क़रीबी सहयोगी थे. उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था.

इस शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. यह धमाका तब हुआ जब रिश्तेदार और दोस्त पारंपरिक डांस कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक़, यह एक आत्मघाती हमला था. जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहिबज़ादा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमले में तीन लोग मारे गए और सात घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने बताया कि यह धमाका अमन कमेटी के नेताओं के घर में हुआ.

नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहीदुल्लाह महसूद उर्फ ​​जगारी महसूद भी शादी समारोह के दौरान एक कमरे में मौजूद थे, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने घुसकर विस्फोट किया.

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि उनकी टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचा चुकी हैं. बचाव अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या पाँच है.

ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफ़रीदी ने डेरा इस्माइल ख़ान में हुए बम विस्फोट का संज्ञान लिया है. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है और आईजी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/