Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सरकार की बड़ी तैयारी, UPI और बैंकिंग ऐप्स में मिल सकता है ‘फ्रीज’ बटन, डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड पर लगेगा ब्रेक

1 min read
क्या है 'फ्रीज' बटन? इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय इसके लिए UPI और बैंकिंग ऐप्स में 'फ्रीज' या 'किल स्विच' बटन देने पर विचार कर रही है। इस एक बटन पर टैप करते ही यूजर्स के सभी बैंक और यूपीआई पेमेंट एक साथ फ्रीज हो जाएंगे। इस बटन को ग्राहकों के यूपीआई या बैंकिंग ऐप्स में दिया जा सकता है। विक्टिम को जब लगेगा कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है तो वो इस बटन को ऑन करके अपने सभी पेमेंट्स को एक साथ फ्रीज कर सकता है। इस तरह से लोगों के साथ बड़ा फ्रॉड नहीं हो सकेगा। इस बटन में पेमेंट रोकने के साथ-साथ फैमिली और बैंक से कॉन्टैक्ट करने का भी ऑप्शन होगा। इस बटन को दबाते ही बैंक को अलर्ट मिल जाएगा और रिस्की पेमेंट ट्रांसफर को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार का मकसद इस बटन के जरिए एक अलर्ट सिस्टम डेवलपमेंट करने का है, जो लोगों के बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन को फ्रीज करने के साथ-साथ बैंक और फैमिली को भी अलर्ट करेगा। इसके अलावा सरकार इंश्योरेंस सेक्टर में हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए भी तैयारी कर रही है। फर्जी तरीके से इंश्योरेंस की राशि जारी करने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार अहम कदम उठा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे मामलों को निपटाने के लिए डिजिटल पेमेंट प्रोटेक्शन फंड का भी सुझाव दिया है। किसी भी फ्रॉड को एक सिस्टम वाइड रिस्क की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए, न कि यूजर की गलती की तरह इसे देखना चाहिए। क्या है डिजिटल अरेस्ट? अगर, आपको डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में नहीं पता है तो बता दें कि इसमें हैकर्स आपको पुलिस, कस्टम, इनकम टैक्स आदि के अधिकारी बनकर बात करेंगे और आपको डराकर आपसे पैसे की डिमांड करते हैं। आपके नंबर पर फर्जी वीडियो कॉल आता है, जिसमें पुलिस या फिर अधिकारी की वर्दी में स्कैमर होते हैं और आपसे पैसे की मांग करते हैं। लोग डरकर हैकर्स की बात में आ जाते हैं और उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो जाता है। यह फ्रीज बटन ऐसे पेमेंट को रोकने के साथ-साथ बैंक को अलर्ट करने का भी काम करेगा।

क्या है ‘फ्रीज’ बटन?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय इसके लिए UPI और बैंकिंग ऐप्स में ‘फ्रीज’ या ‘किल स्विच’ बटन देने पर विचार कर रही है। इस एक बटन पर टैप करते ही यूजर्स के सभी बैंक और यूपीआई पेमेंट एक साथ फ्रीज हो जाएंगे। इस बटन को ग्राहकों के यूपीआई या बैंकिंग ऐप्स में दिया जा सकता है। विक्टिम को जब लगेगा कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है तो वो इस बटन को ऑन करके अपने सभी पेमेंट्स को एक साथ फ्रीज कर सकता है। इस तरह से लोगों के साथ बड़ा फ्रॉड नहीं हो सकेगा।

इस बटन में पेमेंट रोकने के साथ-साथ फैमिली और बैंक से कॉन्टैक्ट करने का भी ऑप्शन होगा। इस बटन को दबाते ही बैंक को अलर्ट मिल जाएगा और रिस्की पेमेंट ट्रांसफर को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार का मकसद इस बटन के जरिए एक अलर्ट सिस्टम डेवलपमेंट करने का है, जो लोगों के बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन को फ्रीज करने के साथ-साथ बैंक और फैमिली को भी अलर्ट करेगा।

इसके अलावा सरकार इंश्योरेंस सेक्टर में हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए भी तैयारी कर रही है। फर्जी तरीके से इंश्योरेंस की राशि जारी करने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार अहम कदम उठा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे मामलों को निपटाने के लिए डिजिटल पेमेंट प्रोटेक्शन फंड का भी सुझाव दिया है। किसी भी फ्रॉड को एक सिस्टम वाइड रिस्क की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए, न कि यूजर की गलती की तरह इसे देखना चाहिए।

क्या है डिजिटल अरेस्ट?

अगर, आपको डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में नहीं पता है तो बता दें कि इसमें हैकर्स आपको पुलिस, कस्टम, इनकम टैक्स आदि के अधिकारी बनकर बात करेंगे और आपको डराकर आपसे पैसे की डिमांड करते हैं। आपके नंबर पर फर्जी वीडियो कॉल आता है, जिसमें पुलिस या फिर अधिकारी की वर्दी में स्कैमर होते हैं और आपसे पैसे की मांग करते हैं। लोग डरकर हैकर्स की बात में आ जाते हैं और उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो जाता है। यह फ्रीज बटन ऐसे पेमेंट को रोकने के साथ-साथ बैंक को अलर्ट करने का भी काम करेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/