‘अंडरग्राउंड’ हुए ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामनेई का भविष्य क्या होगा?
1 min read
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामनेई पिछले सात महीनों में दूसरी बार ‘अंडरग्राउंड’ हो गए हैं.
उन्हें अच्छी तरह से अंदाज़ा है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा सकता है.
निकट भविष्य में इस बात की कोई संभावना नहीं है कि वह अपने घर के आंगन में टहलते हुए पाए जाएँ या घर की बालकनी पर सुकून से फ़ुर्सत के पल बिता पाएँ.
और ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका की तरफ़ से ईरान पर बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क़ासिम सुलेमानी और अबू बक्र अल-बग़दादी का हवाला दिया है.
क़ासिम सुलेमानी मध्य पूर्व में ईरान के सबसे महत्वपूर्ण सैन्य रणनीतिकार माने जाते थे.
वह तीन जनवरी 2020 को बग़दाद एयरपोर्ट के पास अमेरिकी राष्ट्रपति (ट्रंप) के आदेश पर ड्रोन हमले में मार दिए गए थे.
जबकि आईएसआईएस के प्रमुख अबू बक्र अल-बग़दादी 27 अक्तूबर 2019 को उत्तरी सीरिया में अमेरिकी कार्रवाई के दौरान मारे गए थे.
ख़ामनेई हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के अंजाम को भी नहीं भूल सकते.
